राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन - राजस्थान की खबर

बाड़मेर में बुधवार को ग्राम पंचायत मेली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी भी मौजूद रहे.

बाड़मेर की खबर, Bhamashah Samman ceremony
वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

By

Published : Feb 12, 2020, 11:52 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ.

वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया. छात्राओं ने स्वागत गीत पेश करते हुए भारतीय और राजस्थानी संस्कृति और देशभक्ति से ओत प्रोत सामूहिक लोकगीत, नृत्य, कविताएं और मधुर लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी.

पढ़ें- बाड़मेर में अपराधी बेखौफ : पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, हथियार दिखाया और फरार हो गए तस्कर

वहीं, समारोह को संबोधित करते मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने कहा की गांव के विद्यालय से हमेशा ग्रामीणों का जुड़ाव रहे. इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष आदर्श और उत्कृष्ट विद्यालयों में ऐसे समारोह के आयोजन कर दानदाताओं और विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके सरकारी गांव के सरकारी कार्मिकों, समाजसेवियों का सम्मान किया जा सके. जिससे विद्यालय का विकास और सुगम शिक्षा प्राप्ति के लिए आवश्यक संसाधन जुटाया जा सके. आम लोगों का सरकारी स्कूलों से हमेशा जुड़ाव बना रहे और अभिभावक भी अपने बच्चों की शिक्षा की प्रगति रिपोर्ट और कमियों की जानकारी प्राप्त कर सके.

वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

इसी क्रम में समदड़ी के सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी ने कहा कि जीवन के हर मोड़ पर सफलता प्राप्त करने की नींव शिक्षा है. शिक्षा के बिना जीवन में अपना हक प्राप्त करना सम्भव नहीं है. बच्चों को शिक्षित बनाए और हमेशा गांव के स्कूल से अपना स्नेह प्यार बनाए रखे.

पढ़ें- बाड़मेरः मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आनन-फानन में बनाई गई सड़क धंसी, हादसा टला

सिवाना ब्लॉक सहायक शिक्षा अधिकारी मदनलाल प्रजापत ने कहा कि दानदाता हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में तन मन धन से सहयोग करे और समय-समय पर विद्यालयों की सार सभाल लेते रहे. प्रधानाचार्य रविराजसिह सन्धु ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. दानदाता फूलसिंह भाटी ने सम्पूर्ण सिवाना पंचायत समिति के सरकारी स्कूलों के आगामी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहने वाले छात्र छात्राओं को 5100 रुपये नकद राशि पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की.

समारोह में अतिथियों की ओर से दानदाता फूलसिंह भाटी, गोबरराम चोधरी, गनपतदास वैष्णव, देवाराम पटेल, कालूसिंह भाटी, गजेन्द्रसिंह भाटी, झुन्जाराम चोधरी, हेमाराम चौधरी, काजम खान, बाबूलाल मेघवाल, चमनाराम भील, विशनसिंह, हनुमान राम चोधरी, भेरूसिंह राजपुरोहित, भूराराम चोधरी शेरसिंह राजपुरोहित, दानाराम चौधरी का साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर समान्नित किया गया. वहीं, इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके मेली गांव निवासी एक दर्जन सरकारी कर्मचारियों का सम्मान और बहुमान किया गया वहीं मंच का संचालन प्रेमकुमार पटेल ने किया.

चितौड़गढ़ मेंदो दिवसीय वार्षिकोत्सव हुंकार-2020 का हुआ आगाज

चितौड़गढ़ के सबसे बड़े कॉलेज महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव हुंकार-2020 का आगाज बुधवार को हुआ. इसमें पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अतिथियों का सम्बोधन हुआ. वहीं, गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रांरभ हुआ. कॉलेज विद्यार्थियों की ओर से राजस्थानी, देशभक्ति गीतों पर कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.

कार्यक्रम में भाजयुमों जिलाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह रूद, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्रवणसिंह राव, पार्षद अनिल ईनाणी, मुकेश गुर्जर सरपंच ओछड़ी और एबीवीपी के प्रान्त संयोजक रतन वैष्णव उपस्थित रहे. छात्रसंघ अध्यक्ष देवकिशन जाट और महासचिव कमल प्रजापत ने उपरना और मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया.

पढ़ें- स्पेशलः ये सरकारी स्कूल है विश्वास नहीं होता...शिक्षकों की मेहनत लाई रंग

समारोह को विद्यार्थी परिषद और भाजपा के पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया. समारोह में पूर्व अध्यक्ष गोविंद गुर्जर, पूर्व उपाध्यक्ष महिमा सुखयवाल, शिवानी जैन, नगर मंत्री महेन्द्र सिंह, जिला समिति सदस्य मंगल अहीर ईकाई अध्यक्ष कन्हैयालाल आदि मौजूद थे. छात्र संघ अध्यक्ष देवकिशन जाट ने बताया कि दूसरे दिन गुरुवार को पुरस्कार वितरण होगा. इसमें अतिथि सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभानसिंह आक्या होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details