सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ.
वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया. छात्राओं ने स्वागत गीत पेश करते हुए भारतीय और राजस्थानी संस्कृति और देशभक्ति से ओत प्रोत सामूहिक लोकगीत, नृत्य, कविताएं और मधुर लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी.
पढ़ें- बाड़मेर में अपराधी बेखौफ : पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, हथियार दिखाया और फरार हो गए तस्कर
वहीं, समारोह को संबोधित करते मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने कहा की गांव के विद्यालय से हमेशा ग्रामीणों का जुड़ाव रहे. इसी उद्देश्य से प्रतिवर्ष आदर्श और उत्कृष्ट विद्यालयों में ऐसे समारोह के आयोजन कर दानदाताओं और विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके सरकारी गांव के सरकारी कार्मिकों, समाजसेवियों का सम्मान किया जा सके. जिससे विद्यालय का विकास और सुगम शिक्षा प्राप्ति के लिए आवश्यक संसाधन जुटाया जा सके. आम लोगों का सरकारी स्कूलों से हमेशा जुड़ाव बना रहे और अभिभावक भी अपने बच्चों की शिक्षा की प्रगति रिपोर्ट और कमियों की जानकारी प्राप्त कर सके.
इसी क्रम में समदड़ी के सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी ने कहा कि जीवन के हर मोड़ पर सफलता प्राप्त करने की नींव शिक्षा है. शिक्षा के बिना जीवन में अपना हक प्राप्त करना सम्भव नहीं है. बच्चों को शिक्षित बनाए और हमेशा गांव के स्कूल से अपना स्नेह प्यार बनाए रखे.
पढ़ें- बाड़मेरः मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर आनन-फानन में बनाई गई सड़क धंसी, हादसा टला
सिवाना ब्लॉक सहायक शिक्षा अधिकारी मदनलाल प्रजापत ने कहा कि दानदाता हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में तन मन धन से सहयोग करे और समय-समय पर विद्यालयों की सार सभाल लेते रहे. प्रधानाचार्य रविराजसिह सन्धु ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. दानदाता फूलसिंह भाटी ने सम्पूर्ण सिवाना पंचायत समिति के सरकारी स्कूलों के आगामी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहने वाले छात्र छात्राओं को 5100 रुपये नकद राशि पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की.