राजस्थान

rajasthan

JNU PhD Entrance Exam: बाड़मेर की बेटी ने PhD एंट्रेंस एग्जाम में पूरे देश में किया टॉप

By

Published : Feb 12, 2023, 7:32 PM IST

बाड़मेर की बेटी अंकेश भाटी ने पूरे देश में जिले और राजस्थान का नाम रोशन किया. अंकेश से जेएनयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में टॉप किया.

JNU PhD Entrance Exam
अंकेश भाटी ने पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा में टॉप किया

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर की बेटी ने पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा में टॉप किया है. अंकेश भाटी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में अव्वल आई हैं. जेएनयू प्रवेश परीक्षा में उन्होंने पूरे देश में टॉप किया है. ये मुकाम हासिल करने वाली अंकेश भाटी राजस्थान की पहली बेटी हैं. अंकेश भाटी ने हिंदी विषय में 71.35 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया.

पढ़ें:Dummy Candidate Arrested in Bharatpur: आशिक की जगह कानपुर से परीक्षा देने आया ऋषभ, पुलिस ने दबोचा

अंकेश भाटी बाड़मेर जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति के घड़सी का बाड़ा गांव की रहने वाली हैं. परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद से राजस्थान की इस बेटी की हर तरफ चर्चा हो रही है. अंकेश ने केवल बाड़मेर का ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन करने के लिए बधाई मिल रही है. अंकेश भाटी बताया कि उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव और कल्याणपुर कस्बे से हुई है. उसके बाद ग्रेजुएशन जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) ओर पोस्ट ग्रेजुएशन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से किया.

पढ़ें:Student in Groom Dress: हरिद्वार में दूल्हे की ड्रेस में परीक्षा देने पहुंचा छात्र, दुल्हन ने किया इंतजार

भाटी ने बताया कि आठवीं के बाद 12वीं तक की पढ़ाई के लिए रोज वह बस से करीब 20 किलोमीटर का सफर करके स्कूल जाती थी. उन्होंने कि मेरे पिता टीचर हैं और उनका सपोर्ट मेरी पढ़ाई में हमेशा रहा. परिवार के लोगों का हमेशा सहयोग रहा. इस वजह से मैं इस मुकाम को हासिल कर पाई. अंकेश भाटी ने कहा कि हमारी संस्कृति रंग-बिरंगी है, उनका प्रयास रहेगा कि इस संस्कृति की महक देशभर में पहुंचे, ताकि उन्हें हमारी संस्कृति मूल्यों और सभ्यता के बारे में पता चल सके. बता दें कि अंकेश भाटी के पिता शिक्षक और उनकी माता गृहणी है. चार बहन, एक भाई है. अंकेश भाटी दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details