समदडी (बाड़मेर).जिले में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा. ताजा मामला समदड़ी से सामने आया है. यहां रेलवे फाटक बंद होने से नाराज कुछ बदमाशों ने गेटमैन पर फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि गेटमैन बाल-बाल बच गया.
रेलवे फाटक बंद होने से नाराज बदमाशों ने की फायरिंग इस घटना के बाद से रेलवे कर्मचारियों में खौफ का माहौल है. पीड़ित ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित गेटमैन डालूराम ने बताया कि वह रेलवे क्रॉसिंग संख्या दो पर कार्यरत है. मालगाड़ी आने की सूचना पर उसने क्रॉसिंग बंद कर रखा था. इस दौरान एक कार सिलोर की तरफ से आई जो कि समदड़ी की ओर जाने वाली थी.
कार चालक बार-बार हॉर्न बजा रहा था, लेकिन मालगाड़ी के आने तक वह गेट नहीं खोल सकता था. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी के गुजरने के साथ ही जैसे ही फाटक खोला तो कार से एक युवक ने उतरकर बंदूक दिखाई और गाली गलौज करते हुए फायरिंग कर दी.
पढ़ें:अजमेर: महिला से जेवरात लूटने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, गहने के साथ एक कार भी जब्त
इस बीच गेटमैन ने क्राॉसिंग रूम में छिपकर अपनी जान बचाई. फायरिंग के बाद बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए. गेटमैन ने घटनाक्रम की जानकारी विभागीय अधिकारीयों को दी है. साथ ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ समदड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.