राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः नाराज भाजपा पार्षदों ने बोर्ड बैठक बुलाने को लेकर आयुक्त को सौंपा पत्र

बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड में 8 महीने पहले बना भाजपा का बोर्ड अब शहर वासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है. बताया जा रहा है कि बालोतरा की जनता ने भाजपा का बोर्ड बनाया, लेकिन कमेटियों को लेकर उपजे विवाद के बाद शहर में विकास कार्य अवरुद्ध हो चुके हैं.

By

Published : Jul 31, 2020, 9:11 PM IST

etv bharat hindi news, barmer news
भाजपा पार्षदों ने आयुक्त को सौंपा पत्र

बालोतरा (बाड़मेर).8 महीने पहले बालोतरा शहर में बना भाजपा का बोर्ड अब शहरवासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है. शहर के विकास को लेकर बालोतरा की जनता ने भाजपा का बोर्ड बनाया. लेकिन कमेटियों को लेकर उपजे विवाद के बाद शहर में विकास कार्य अवरुद्ध हो चुके है. जिसके चलते शुक्रवार को भाजपा के 12 से ज्यादा पार्षद लामबंद होकर नगरपरिषद आयुक्त कार्यालय पहुंचे.

जहां उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त राम किशोर को 9 बिंदुओ का शहर हित विकास को लेकर एक पत्र ज्ञापन के रूप में सौंपा. वहीं पत्र में पार्षदों ने शहर के विकास के लिए एक बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की. सौंपे गए पत्र में भाजपा के 17 पार्षदों ने मय सील के साथ हस्ताक्षर करते हुए सहमति जताई. ये पार्षद लंबे समय से सभापति से बोर्ड बैठक बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्षदों में उपजे आपसी विवाद के प्रति शहर का विकास अवरुद्ध होता नजर आ रहा है.

पढ़ेंःमजदूरों के क्वार्टर तुड़वाने और स्कूल की जमीन खाली कराने के विरोध में संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि नगर परिषद में भाजपा के कुल 25 पार्षद जीतकर आए है. लेकिन गुटबाजी के चलते एक एक कर भाजपा का खेमा बिखरता नजर आ रहा है और अब 5 टुकड़ो में बंटा नजर आ रहा है. एक सप्ताह पहले इन सभी पार्षदों के खेमे से भाजपा पदाधिकारीयों ने अलग-अलग बुलाकर सुलह करने की कोशिश भी की थी.

इन मांगों को लेकर सौंपा भाजपा पार्षदों ने बोर्ड बैठक बुलाने का पत्र

1. गत बोर्ड के समय किए गए कार्यादेश विकास कार्यों को शुरू करवाने को लेकर

2. नगरपरिषद की आर्थिक आय में बढ़ोतरी को लेकर

3. ठेकेदार द्वारा संविदा पर लगाए गए कर्मचारियों को वार्ड ठेके पर दिए जाने को लेकर चर्चा

4. नगरपरिषद के 35 से 45 वार्डों होने के कारण सफाई कर्मचारी की भर्ती को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने को लेकर

5. शहर में रोड लाइट की व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण सुधार को लेकर चर्चा

6.नगरपरिषद में नकारा पड़े सामान की नीलामी को लेकर चर्चा

7.शेषकर ठेका संबंधित विचार करने बाबत

8. नगरपरिषद द्वारा आवप्त भूमि 934 बीघा पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने और हटाने को लेकर

9.भवन निर्माण की पत्रावलियों का निस्तारण करने के संबंध में

ABOUT THE AUTHOR

...view details