बालोतरा (बाड़मेर).आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से महिला पर्यवेक्षक के पद पर आयोजित हुई भर्ती साल 2018 में चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति देने की मांग को लेकर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को ज्ञापन सौंपा गया. जिला आंगनबाड़ी संघ की बालोतरा शाखा की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति देने की मांग को लेकर कौशल्या रामावत के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पचपदरा विधायक के निवास पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने नियुक्ति देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महिला एवं बाल विकास मंत्री को पत्र लिखने के साथ ही लम्बे समय से प्रतीक्षारत योग्य, अनुभवी और चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति प्रदान करने की मांग की.
वहीं, दूसरी ओर जिला प्रबोधक संघ ने भी विधायक का आभार जताया कि जो मांग उन्होंने बताई थी उसको लेकर भी विधायक प्रजापत ने पत्र लिखा. उनकी मांग थी कि उन्हें प्रबोधकों को पदोन्नति और चयनित वेतनमान देने की मांग पर राजस्थान पंचायती राज प्रबेाधक नियम 2008 के प्रावधानान्तर्गत नियमानुसार पैराटीचर्स से प्रबोधक बनाया जाय.
पढ़ें-प्रवासियों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता, अब महाराष्ट्र से आने वाले मजदूरों को भेजा जाएगा संस्थागत क्वॉरेंटाइन
सभी को एक शिक्षक के सामान कार्यों, अनुभव और योग्यता होने के साथ ही वरिष्ठता होने के कारण उन्हें चयनित वेतनमान और पदोन्नति देकर प्रबोधक बनाना चाहिये. और चयनित वेतनमान और अन्य परिलाभ दिये जाए. इस दौरान जिला प्रबोधक संघ सदस्य ओमप्रकाश माली, ताराचन्द्र प्रजापति, अशोक दवे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या रामावत, कमला चौधरी, ममता माली मौजूद रही.