राजस्थान

rajasthan

आंगनवाड़ी सहायिका ने नौनिहालों को घर-घर जाकर पिलाई प्लस पोलियो की खुराक

By

Published : Feb 1, 2021, 5:39 PM IST

बाड़मेर में राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के दूसरे दिन 0-5 वर्ष के बच्चों को डोर-टू-डोर अभियान के तहत प्लस पोलियो की खुराक पिलाई गई. जहां शहर के अलग-अलग गली- मोहल्लों और इलाको में आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता और नर्सिंगकर्मियों ने नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाई.

Anganwadi assistant polio to children, आंगनवाड़ी सहायिका ने बच्चों को पिलाई पोलियो
आंगनवाड़ी सहायिका ने बच्चों को पिलाई पोलियो

बाड़मेर. शहर में रविवार को शुरू हुए 3 दिवसीय राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत सोमवार को दूसरे दिन 0-5 वर्ष के बच्चों को डोर-टू-डोर अभियान के तहत प्लस पोलियो की खुराक पिलाई गई. शहर के अलग-अलग गली- मोहल्लों और इलाको में आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता और नर्सिंगकर्मियों ने नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाई.

शहर के 55 वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 70 टीमों का गठन किया गया है, जिसमे आशा सहयोगिनियों की हड़ताल के चलते इस बार पोलियो अभियान में आंगनवाड़ी सहायिका को टीम में शामिल किया गया है. सोमवार को अभियान के दूसरे दिन जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की मौजूदगी में आशा सहायिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नर्सिंगकर्मियों ने वार्ड संख्या 36 के नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाई.

पढे़ं-बीजेपी और काग्रेस में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू, निर्दलीयों को रिझाने के लिए प्रलोभन का दौर शुरू

वहीं शहर के वार्ड संख्या 32 प्रथम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमला प्रजापत, वार्ड 51 में मीना ने टीम के साथ अपने वार्ड में नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई. इसके साथ ही शहर के समस्त वार्डों और अलग-अलग इलाको में नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई.

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के तहत जिले भर के 4 लाख 30 हजार 242 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जानी है. रविवार को बूथ स्थापित कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. वहीं सोमवार को डोर-टू-डोर अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. भाटी के अनुसार आशाओं के हड़ताल पर जाने से पोलियो अभियान में थोड़ी दिक्कत आ रही है, लेकिन आशा सहायिका को इस अभियान में जोड़ने के बाद अभियान अपनी सफलता की ओर है.

उलेखनीय है कि प्लस पोलियो के हर अभियान में आशा सहयोगिनी बखूबी अपने फर्ज का निर्वहन करती है, लेकिन इस बार अपनी कुछ मांगों को लेकर जिले की आशा सहयोगिनी पिछले कुछ समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है. ऐसे में इस बार प्लस पोलियो अभियान में आशा सहयोगिनियों भाग नहीं लिया. लिहाजा इस बार आशा सहयोगिनी की जगह आंगनवाड़ी सहायिका ने नैनिहालों को प्लस पोलियो की खुराक पिलाती दिखी.

पढे़ं-भीलवाड़ा शराब दुखांतिका के पीड़ित परिवार से मिले मंत्री बामणिया, कहा-सरकार आपके साथ खड़ी है

गौरतलब है कि हर बार आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नर्सिंग स्टूडेंट् को मिलकर एक टीम बनाई जाती थी, लेकिन इस बार जिले की आशा सहयोगिनी हड़ताल पर होने की वजह से इस बार आशा सहयोगिनी की जगह आंगनवाड़ी सहायिका को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि 31 जनवरी रविवार से शुरू हुआ राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान मंगलवार तक चलेगा ओर डोर-टू-डोर अभियान चलाकर पोलियो रोधी दवा से वंचित रहे 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details