बाड़मेर.देशभर में गणेश विसर्जन महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. विघ्नहर्ता और रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेशजी के जयकारों के साथ विदाई दे रहे हैं. बाड़मेर शहर निवासी कमल सिंहल ने गणेश प्रतिमा को गमले में विसर्जित किया. उनका कहना है कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए यह पहल की गई. साथ ही उन्होंने लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए संकल्प पत्र भरवाए.
विसर्जन के बाद प्रतिमाओं की दुर्दशा: कमल सिंहल ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान लोग बड़े उत्साह के साथ गणपति की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं घर और पंडालों में स्थापित करते हैं. लेकिन विसर्जन के बाद इन प्रतिमाओं की दुर्दशा मन को विचलित करती है. इसे देखते हुए गणपति को गमले में विसर्जित करने का विचार आया. सिंहल ने कहा कि गणेश प्रतिमा को इस प्रकार से विसर्जित करने से आस्था के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.
पढ़ें:Anant Chaturdashi 2023: कोटा में 50000 से ज्यादा गणपति होंगे विसर्जित, देर रात तक जारी रहेगा सिलसिला