राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Anant Chaturdashi 2023: मिट्टी से बनाई गणेश प्रतिमा, गमले में किया विसर्जित, दिया आस्था के साथ पर्यावरण सुरक्षा का संदेश - मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा को गमले में विसर्जित

बाड़मेर में एक स्थानीय निवासी ने घर में ही मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा को गमले में विसर्जित किया. इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर संकल्प पत्र भरवाए गए.

Clay Ganesh Idol immersed in pots
मिट्टी की गणेश प्रतिमा को गमले में किया विसर्जित

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2023, 7:05 PM IST

बाड़मेर.देशभर में गणेश विसर्जन महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. विघ्नहर्ता और रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेशजी के जयकारों के साथ विदाई दे रहे हैं. बाड़मेर शहर निवासी कमल सिंहल ने गणेश प्रतिमा को गमले में विसर्जि​त किया. उनका कहना है कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए यह पहल की गई. साथ ही उन्होंने लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता के लिए संकल्प पत्र भरवाए.

विसर्जन के बाद प्रतिमाओं की दुर्दशा: कमल सिंहल ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान लोग बड़े उत्साह के साथ गणपति की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं घर और पंडालों में स्थापित करते हैं. लेकिन विसर्जन के बाद इन प्रतिमाओं की दुर्दशा मन को विचलित करती है. इसे देखते हुए गणपति को गमले में विसर्जित करने का विचार आया. सिंहल ने कहा कि गणेश प्रतिमा को इस प्रकार से विसर्जित करने से आस्था के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होगा और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा.

पढ़ें:Anant Chaturdashi 2023: कोटा में 50000 से ज्यादा गणपति होंगे विसर्जित, देर रात तक जारी रहेगा सिलसिला

गमले में मूर्ति विसर्जित: उन्होंने कहा कि घर पर ही मिट्टी से गणपति की मूर्ति बनाकर गणेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना के बाद परंपरा के अनुसार अगले वर्ष जल्दी आने का कहकर विदाई की रस्म की शुरुआत की गई. प्रतिमा को गमले में विराजमान कर विधिवत रूप के साथ गमले में विसर्जन करके पौधारोपण कर बप्पा को विदाई दी गई.

पढ़ें:Aaj Ka Panchang : आज अनंत चतुर्दशी पर करें भगवान विष्णु की पूजा, मनेगा गणेश विसर्जन का उत्सव

मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश, भरवाए संकल्प पत्र: इस मौके पर मौजूद महिला-पुरुषों से इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से संकल्प पत्र भरवा गए. सिंहल ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान प्रत्येक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करे. सशक्त लोकतंत्र के निर्माण के लिए सबका मतदान करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details