राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः बालोतरा में निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मतदान दल रवाना - बाड़मेर मतदान दल

बाड़मेर के बालोतरा में प्रथम चरण के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों को अन्तिम प्रशिक्षण देकर गुरूवार को मतदान दलों को रवाना किया गया. चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार बिस्सा ने पंचायत चुनाव कार्य को निष्पक्षता और गम्भीरता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए.

बाड़मेर पंचायती राज चुनाव,  Barmer Panchayati Raj Election,  बाड़मेर की खबर,  barmer news
निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

By

Published : Jan 16, 2020, 9:04 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). पंचायती राज 2020 के चुनाव का प्रथम चरण 17 जनवरी को होगा. पंच और सरपंच के प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों को अन्तिम प्रशिक्षण देकर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की हिदायत के साथ गुरूवार को मतदान दलों को रवाना किया गया. मतदान दलों को ईवीएम मशीन और आवश्यक निर्वाचन सामग्री देकर रवाना किया गया.

निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान दल रवाना

चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार बिस्सा ने पंचायत चुनाव कार्य को निष्पक्षता और गम्भीरता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्मिकों से कहा कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का सावधानी और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूरी करें. उन्होंने मतदान कार्मिकों से रूबरू होकर उनको उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण सामग्री की भली भांति जांच करके रवाना होने के निर्देश दिए. ताकि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम चरण में बालोतरा, गिड़ा, गुडामालानी, समदडी, कल्याणपुर, फागलिया और पायला कलां पंचायत समिति क्षेत्रों में 512 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा.

पढ़ेंः नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले की कोशिश, समर्थकों ने की पिटाई

उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व मॉक पोल जरूर करें और मॉक पोल के बाद ईवीएम मशीन का क्लिीयर बटन दबाकर क्लियर करना ना भूले. उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में चुनाव आयोग के निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें. 17 जनवरी की सुबह 8 से शाम 5 बजे तक पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. जिसके तुरंत बाद मतगणना करके परिणाम घोषित किया जाएगा.

पढ़ेंः टिड्डी नियंत्रण को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रधानमंत्री से प्रदेश के हाल देखने की मांग

चुनाव प्रचार का शोर थमने से लेकर वोटिंग और मतगणना तक पर्यवेक्षक क्षेत्र में दौरा करके अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही अवैध शराब और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए रिपोर्ट बना रहे हैं. इस रिपोर्ट पर आयोग तुरंत कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details