बालोतरा (बाड़मेर). पंचायती राज 2020 के चुनाव का प्रथम चरण 17 जनवरी को होगा. पंच और सरपंच के प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारियों और समस्त मतदान अधिकारियों को अन्तिम प्रशिक्षण देकर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की हिदायत के साथ गुरूवार को मतदान दलों को रवाना किया गया. मतदान दलों को ईवीएम मशीन और आवश्यक निर्वाचन सामग्री देकर रवाना किया गया.
चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश कुमार बिस्सा ने पंचायत चुनाव कार्य को निष्पक्षता और गम्भीरता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कार्मिकों से कहा कि उन्हें सौंपे गए दायित्वों का सावधानी और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ पूरी करें. उन्होंने मतदान कार्मिकों से रूबरू होकर उनको उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण सामग्री की भली भांति जांच करके रवाना होने के निर्देश दिए. ताकि चुनाव प्रक्रिया सम्पादित करने में उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम चरण में बालोतरा, गिड़ा, गुडामालानी, समदडी, कल्याणपुर, फागलिया और पायला कलां पंचायत समिति क्षेत्रों में 512 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया जाएगा.
पढ़ेंः नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले की कोशिश, समर्थकों ने की पिटाई