बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद उप सभापति चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद सभी पार्षदों को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने निवास स्थान पर बुलाया. जहां एक कमरे में एक-एक पार्षद को बुलाकर केंद्रीय मंत्री चौधरी ने उनसे जानकारी ली. इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी मौजूद रहे.
बता दें कि नगरपरिषद में बुधवार को हुए सभापति के चुनाव के बाद बुधवार को उप सभापति के चुनाव में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी पूजा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. जहां नगरपरिषद के सभागार में उप सभापति को लेकर मतदान हुआ. मतदान में भाजपा की प्रत्याशी हेमलता को 22 मत मिले. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी गोविंद जींगर को भी 22 मत मिले. वहीं, एक मत नोटा पर गया. उसके बाद रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार ने लॉटरी की सहायता से उपसभापति का चुनाव किया. जिसमें भाजपा की हेमलता विजयी हुई.