राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला परिचालक के साथ मारपीट करता रहा शराबी, तमाशबीन बने रहे यात्री

बाड़मेर में मंगलवार को एक रोडवेज बस में एक शराबी व्यक्ति को बस में नहीं बैठाना महिला परिचालक को महंगा पड़ गया. जिसके बाद शराबी, महिला परिचालक के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया. इस दौरान कई यात्री तमाशबीन बने रहे.

रोडवेज बस में हंगामा, uproar in Roadways Bus, शराबी व्यक्ति, drunken person, महिला परिचालक से मारपीट की कोशिश,

By

Published : Aug 13, 2019, 8:24 PM IST

बाड़मेर.केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा दावे करती है, लेकिन उसके बावजूद महिलाओं के साथ आए दिन मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही मामला मंगलवार को बाड़मेर शहर से सामने आया. जहां शहर के चौहटन रोड पर एक शराबी को बस में नहीं बैठाना महिला परिचालक के महंगा पड़ गया.

महिला परिचालक के साथ मारपीट करता शराबी

दरअसल, बाड़मेर से चौहटन के बीच चलने वाली एक रोडवेज बस में शराबी बैठने लगा तो बस में अपनी ड्यूटी निभा रही महिला परिचालक ने उसे बस में बैठने से मना कर दिया. इतना सुनते ही शराबी महिला परिचालक के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया.

यह भी पढ़ें :जयपुर: पूर्व प्रधानमंत्री आज दाखिल करेंगे नामांकन, 4 फॉर्म भरेंगे जिनमें 40 प्रस्तावक करेंगे हस्ताक्षर

वहीं, बस में बैठे कई यात्रियों के सामने शराबी, महिला परिचालक के साथ मारपीट करने के उद्देश्य से उसका पैर पकड़ने का प्रयास करता रहा, लेकिन यात्री तमाशबीन बन कर खड़े रहे. हालांकि घटना के बाद अभी तक पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details