बाड़मेर.केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा दावे करती है, लेकिन उसके बावजूद महिलाओं के साथ आए दिन मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही मामला मंगलवार को बाड़मेर शहर से सामने आया. जहां शहर के चौहटन रोड पर एक शराबी को बस में नहीं बैठाना महिला परिचालक के महंगा पड़ गया.
दरअसल, बाड़मेर से चौहटन के बीच चलने वाली एक रोडवेज बस में शराबी बैठने लगा तो बस में अपनी ड्यूटी निभा रही महिला परिचालक ने उसे बस में बैठने से मना कर दिया. इतना सुनते ही शराबी महिला परिचालक के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया.