राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में ड्रोन के जरिए टिड्डी दलों पर एयर स्ट्राइक - टिड्डी दल पर हमला

बाड़मेर में टिड्डी दलों पर पीछले 48 घंटों से ड्रोन के जरिए स्प्रे किया जा रहा है, जिसमें प्रशासन को बेहतर सफलता मिली है. वहीं बाड़मेर प्रशासन ने इसके लिए सरकार से 3 और ड्रोन की मांग की है.

Barmer news, locust teams, drone Spray
ड्रोन के जरिए टिड्डी दलों पर एयर स्ट्राइक

By

Published : Jun 17, 2020, 11:31 AM IST

बाड़मेर.पिछले काफी समय से पाकिस्तान से देश में आ रही टिड्डीयां जबरदस्त तरीके से आतंक मचा रही है. ऐसे में एक बार फिर से पाकिस्तान से जबरदस्त तरीके से लाखों की तादाद में टिड्डी अटैक बाड़मेर में हुआ है. अब सरकार ने 48 घंटों से लगातार एयर स्ट्राइक बॉर्डर के इलाकों में शुरू कर दी है. जिसके तहत ड्रोन के जरिए आसमान में ऊपर उड़ रही टिड्डी दल को खत्म करने में जबरदस्त तरीके से प्रशासन को सफलता मिली है.

ड्रोन के जरिए टिड्डी दलों पर एयर स्ट्राइक

गौरतलब है कि इससे पहले ट्रैक्टर और अन्य माध्यमों से 50 फीसदी ही टिड्डी दल को मारा जा रहा था. जिसके चलते देश के अन्य हिस्सों में लगातार पहुंच रही थी, लेकिन अब पिछले 48 घंटों से लगातार दो ड्रोन के जरिए एयर स्ट्राइक की जा रही है. अब बाड़मेर प्रशासन ने एयर स्ट्राइक बढ़ाने के लिए सरकार से तीन अन्य ड्रोन की भी मांग की है. जिले में टिड्डी दलों के हमले के मद्देनजर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने ट्रैक्टर, ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर, किटनाशक और आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें-20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण चौकसी बरतते हुए ग्रामीणों के प्रति संवेदनशील रहकर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. उन्होने टिड्डी नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रैक्टर, ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर, किटनाशक और आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होने ग्राम स्तर पर सूचना तन्त्र को मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार त्वरित टिड्डी रोकथाम की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details