राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप - Barmer Medical College

बाड़मेर में शनिवार देर रात एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की.

Uproar in Medical College Hospital, patient died in barmer
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Aug 1, 2021, 7:54 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 2:31 PM IST

बाड़मेर. जिले के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से शनिवार देर रात एक मरीज को जोधपुर के लिए रेफर किया गया. मरीज की अस्पताल से बाहर निकलते ही मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाया.

पढ़ें-एक ही परिवार के चार लोगों ने टांके में कूदकर की आत्महत्या, मरने वालो में माता-पिता और दो बेटे शामिल

परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती युवक को पहले गलत इंजेक्शन दिया गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टर ने मृत व्यक्ति को जोधपुर रेफर कर दिया. इसके बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

वहीं, घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश की. परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक वे शव नहीं उठाएंगे. बता दें, बाड़मेर शह के रहने वाले एक युवक शेरू खान की तबीयत खराब होने के बाद उसे शनिवार दोपहर बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद डॉक्टरों की ओर से उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन रात में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया.

इसी दौरान मरीज की मौत हो गई और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details