गुड़ामालानी (बाड़मेर).गुड़ामालानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को उन्होंने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेजा था. शुक्रवार को विधायक हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर नजर आए.
इस्तीफे के बाद हेमाराम चौधरी का बयान पढ़ें-इस्तीफे के बाद MLA हेमाराम चौधरी ने की पहली मांग, CM गहलोत को लिखा पत्र
इस दौरान हेमाराम चौधरी ने धोरीमना से लेकर गुड़ामालानी और आसपास के इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ ही कोविड सेंटर में जाकर मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही डॉक्टरों से वर्तमान हालातों के बारे में फीडबैक लिया.
हेमाराम चौधरी ने इस्तीफे के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इस्तीफा स्वीकार होने दीजिए उसके बाद मैं वजह बताऊंगा कि आखिर मैंने क्यों इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में महामारी को देखते हुए कोविड केयर सेंटर का दौरा किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार अपने विधानसभा के लोगों के साथ संपर्क में हूं क्योंकि यह महामारी का समय है और लोगों को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है.
कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय : पायलट
वहीं, शुक्रवार को ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी हेमाराम चौधरी की स्थिति को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजनीति में और कांग्रेस की राजनीति में हेमाराम का बड़ा योगदान रहा है. वह नेता प्रतिपक्ष रहे, कैबिनेट के मंत्री रहे और छठी बार विधानसभा में चुनकर गए हैं. उनकी सादगी, उनकी ईमानदारी, उनकी जैसी नम्रता का दूसरा उदारण शायद ही कांग्रेस में दूसरा हो. पायलट ने कहा कि इतने वरिष्ठ नेता ने जब अपना इस्तीफा दिया है तो यह इस्तीफा बहुत बड़ी चिंता का विषय है.