सिवाना (बाड़मेर). राजस्थान के बाड़मेर जिले के विद्युत विभाग में ट्रांसफार्मर बदलवाने के नाम पर इंजीनियर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं. किसानों ने जब ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए इंजीनियर से आवेदन किया तो इंजीनियर ने कहा कि इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेगे. किसान ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी जिसके बाद आज कार्रवाई करते हुए में घूसखोर AEN को 10 हजार 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद विद्युत विभाग में जमकर हड़कंप मच गया. आरोपी के खिलाफ एसीबी आगे की कार्रवाई कर रही है.
बाड़मेर एसीबी के एएसपी रामनिवास ने बताया कि परिवादी नकुलसिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके निवास स्थान देदाजी की ढाणी में लगे घरेलू कनेक्शन का ट्रान्सफार्मर जो अभी 5 एचपी लोड का है उसे 25 एचपी का करवाने हेतु प्रतापाराम विश्नोई सहायक अभियन्ता से उनके कार्यालय में मिला था. बीते शुक्रवार को हुई मुलाकात में इंजीनियर ने कनेक्शन की संख्या के बारे में पूछा. परिवादी ने बताया कि ट्रांसफार्मर से फिलहाल कुल 16 कनेक्शन हैं लेकिन उसका लोड कम है.