बाड़मेर.राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी बिजली की बढ़ी दरों को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बीजेपी जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने बिजली की बढ़ी दरों, कोरोना को कु-प्रबंधन, किसान कर्ज माफी सहित कई मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर हल्ला बोला.
बीजेपी जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि 75 हजार से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले और एक हजार से ज्यादा मौतें प्रदेश में हो चुकी है. अब उसमें भी मंत्री जी और सरकार की कलाकारी देखिए कि 300 से अधिक मौतों का रिकॉर्ड नहीं है, तो कहीं ना कहीं आज जो स्थिति बनी है. इसलिए मैं आपके माध्यम से आमजन से गुजारिश करना चाहूंगा कि कोरोना का खतरा भी कम नहीं हुआ है. इसलिए सरकार इसके लिए उपाय करें या ना करें, लेकिन आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क और सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धो लेने का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
इस कोरोना काल ने सरकार के प्रबंधन की पोल खोल दी है. प्रदेश में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड की कमी होती जा रही है. अभी सरकार सिर्फ आंकड़ा का खेल, खेल रही है. उन्होंने कहा कि साल 2018 में कांग्रेस के घोषणापत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे. लेकिन आजतक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. आज भी करीब 22 लाख किसान बैंकों के कर्ज के जाल से मुक्त नहीं हुए हैं.