सिवाना (बाड़मेर).सिवाना के कुंडल गांव में नवनिर्मित पीएचसी भवन के लोकार्पण मामले को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से प्रशासन और पुलिस को दी गयी सूचना के आधार पर पुलिस प्रशासन ने रविवार को दिन भर कुंडल गांव को छावनी बना कर रखा और लोकार्पण को रुकवा दिया.
प्रशासन ने रुकवाया कुंडल में पीएचसी का लोकार्पण चिकित्सा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में प्रशासन को अवगत करवाया था कि विभाग की बिना अनुमति के ही कुछ लोगों की ओर से पीएचसी कुंडल का लोकार्पण किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध करते हुए कई थानों के पुलिस जाब्ता और आरएसी के जवानों को गांव की पीएचसी के आसपास तैनात कर दिए. वहीं प्रशासन की ओर से क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई.
उस दौरान कुंडल में ग्रामीणों के साथ भाजपा के नेताओं की बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजुद रहे.
पढ़ेंः जयपुरः रेनवाल के रैनबसेरा पर लगे ताले, कड़ाके की ठंड में ठिठुरनें पर मजबूर हैं बेसहारा लोग
बता दें कि बिना लोकार्पण किए हुए ही भाजपा मंत्री और स्थानीय विधायक को पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंध होने के कारण कुंडल से निराश होकर लौटना पड़ा. वहीं उद्घाटन के लिए बनाई गई पट्टिका पर 15 दिसंबर सोमवार का दिन होना लिखा होने से दिन भर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और विधायक हमीरसिंह भायल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाए कि यह सरकार अपने कार्यकाल में जनता के काम नहीं करवा रही है. वहीं बीजेपी की ओर से करवाए गए कार्यों को लोकार्पण नहीं करने देना इनकी साजिश है.
साथ ही कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा. वहीं दिन भर गांव में बैठक का दौर जारी रहा. ग्रामीणों ने बताया कि बिना किसी विवाद के गांव के अस्पताल का उद्घाटन होना चाहिए. वहीं देर शाम तक पुलिस के जवान कुंडल गांव में तैनात रहे.