बाड़मेर. गहलोत सरकार ने राजस्थान की राज्य की सभी सीमाओं को सील कर रखा है. साथ ही सभी जिलों की सीमाएं भी सील हैं. इसके बावजूद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को अचानक की एक ट्रक में सामान के साथ 36 लोग जैसलमेर से चोरी छिपे पहुंच गए. पुलिस ने सभी लोगों को जिला मुख्यालय पर ही रोक दिया है.
बाड़मेर में 40 लोगों के घुसपैठ से प्रशासन हैरान इन लोगों की घुसपैठ ने जिले के लोगों को दहशत में डाल दिया. इसके बावजूद भी पुलिस और प्रशासन सतर्क नजर नहीं आ रहा है. शनिवार को ट्रक के अंदर 36 लोग जैसलमेर जिले से बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंच गए. जहां एक नाके पर पुलिस ने रुकवा दिया. जबकि ये लोग करीब 6 थाने क्रॉस करते हुए शहर में पहुंचे.
वहीं इन लोगों का कहना है कि ये लोग जैसलमेर जिले में खेती का काम करते थे. लॉकडाउन की वजह से खेत मालिक ने निकाल दिया है, इसलिए अपने घर बाड़मेर जिले में जा रहे हैं. इतना ही नहीं गुजरात के सूरत के इलाके से 4 लोग जो कि बाड़मेर के ही रहने वाले हैं, वो भी एक ट्रक में सवार होकर बाड़मेर शहर के अंदर पहुंचे तो पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और इनकी स्क्रीनिंग की गई.
प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर ही रुकवाया पढ़ें-जोधपुर: सेंट्रल जेल में लगाई फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन
बाड़मेर डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि हाइवे और बाकी सड़कें सभी बंद कर दी गई हैं, लेकिन ये लोग कच्चे रास्तों से सीमा में घुस रहे हैं. अब इनके खिलाफ हमने सख्त से सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रक को सीज करने के साथ ही ट्रक मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है. 4 लोग सूरत से आए हैं, जबकि 36 लोग जैसलमेर से आए हैं.