बालोतरा (बाड़मेर).वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से आमजन को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन मुस्तैदी से कार्य में जुटा हुआ है. वहीं लोगो को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिये पुलिस कस्बे के सभी गली मोहल्लो में पैदल और बाइक पर गश्त कर रही है. साथ ही बेवजह बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.
लॉकडाउन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के लिये पुलिस मय जाप्ता नगर का दौरा कर रहा है. इस दौरान घरों के बाहर बैठे लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी. पुलिस अधिकारियों ने पुराना बस स्टैण्ड, मुख्य मार्केट, सब्जीमंडी में लोगों को रोक रोक कर बाहर आने का कारण पूछा. साथ ही सब्जी के ठेले वालों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में वो गली-मोहल्लों में जा कर सब्जी और फल बेंचें, ताकि भीड़ एक जगह इक्कठी नहीं हो.