बाड़मेर. जयपुर में जबरदस्त बारिश के बाद जिस तरीके के हालात बने है, उसके बाद अब सरकार और प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट हो गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 48 घंटों में रेगिस्तान में जबरदस्त तरीके से बारिश हो सकती है.
लिहाजा बाड़मेर प्रशासन ने अगले 48 घंटों में जबरदस्त बारिश की चेतावनी का अलर्ट जारी करने के साथ ही आसपास के इलाकों को भी पूरी तरीके से अलर्ट रहने की हिदायत दी है. साथ ही बाढ़ बचाव सामग्री और उपकरणों की पुख्ता व्यवस्था करने के आदेश बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने दे दी है
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि मौसम विभाग की भारी बरसात की चेतावनी के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को जिले में तहसील स्तर के गोताखोरों और नाव की व्यवस्था रखने और बाढ़ बचाव के प्रशिक्षित व्यक्तियों के क्षेत्र के अन्य उपयोगी व्यक्तियों की सूची उनके संपर्क सूचना ईओसी में संधारित करने के निर्देश दिए हैं.