राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः लॉकडाउन की पालना के लिए चौहटन प्रशासन के अधिकारी हुए मुस्तैद - चौहटन में लॉकडाउन

बाड़मेर के चौहटन में एसडीएम वीरमाराम ने कस्बे की स्थिति का जायजा लेकर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को निर्देश देकर प्रोटोकॉल और नियमों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदारी दी है. वहीं थानाधिकारी प्रेमाराम चौधरी ने मय जाप्ता बाजार में गश्त लगातार निगरानी कर रही है.

barmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  राजस्थान में लॉकडाउन,  राजस्थान में कोरोना महामारी,  lockdown in barmer,  चौहटन में लॉकडाउन
अधिकारी हुए मुस्तैद

By

Published : May 2, 2020, 6:47 PM IST

चौहटन (बाड़मेर).जिले के चौहटन में कोरोना महामारी के चलते लागू मॉडिफाइड लॉकडाउन एवं धारा-144 की पालना को लेकर प्रशासन ने फिर से सख्त कदम उठाए हैं. दुकानें खोलने का समय निश्चित करने के बावजूद कई दुकानदार समय की पालना नहीं कर रहे थे. वहीं बेवजह आवाजाही भी बढ़ रही थी.

लॉकडाउन में बढ़ रही है बेवजह लोगों की आवाजाही

एसडीएम वीरमाराम ने कस्बे की स्थिति का जायजा लेकर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों को निर्देश देकर प्रोटोकॉल और नियमों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदारी दी है. स्वयं एसडीएम वीरमाराम दुकानों पर पहुंचकर प्रोटोकॉल लागू करने के निर्देश देते दिखे. वहीं थानाधिकारी प्रेमाराम चौधरी ने मय जाप्ता बाजार में गश्त लगातार निगरानी कर रही है.

पढ़ेंःअन्नदान अभियान के तहत अब तक 50 हजार से अधिक लोगों को कराया भोजन

उन्होनें बेवजह आवाजाही कर रहे और नियम विरुद्ध चल रहे 25 वाहनों के चालान काटे. वहीं उन्होने 10 वाहनों को सीज किया. अधिकारियों ने लोगों को घरों में रहने और बेवजह आवाजाही नहीं करने की हिदायत दी. वहीं उन्होंने दुकानदारों को समय की पालना करने और प्रोटोकॉल के अनुसार सोशल डिस्टेंस के सभी फॉर्मूले लागू करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details