बाड़मेर. लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. इसी बीच बाड़मेर में भी करीब 45 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक वापस लौट चुके हैं. जिसकी वजह से कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. यहां अब तक कोरोना से संक्रमित 50 लोगों की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में प्रशासन ने बाड़मेर को ऑरेंज जोन से निकलकर रेड जोन में डाल दिया है.
इसको बाद कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया कि, प्रवासी श्रमिकों की वजह से जिले में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ गए हैं. जिसके चलते अब बाड़मेर रेड जोन में आ गया है. ऐसे में अब लोगों को और ज्यादा सावधानी बरतनी होगी. जिले में लॉकडाउन 4 लागू हो गया है और इसके साथ ही धारा 144 को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. उसके साथ ही राज्य सरकार की भी सभी गाइडलाइन जारी रहेंगी.