राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद चेता बाड़मेर प्रशासन, जिले की सीमाओं पर बढ़ाई चौकसी

बाड़मेर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने बाद प्रशासन और भी सचेत हो गया है. जिसके चलते जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. दूसरे जिलों और प्रदेशों से आ रहे लोगों को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन रखा जा रहा है.

बाड़मेर में चेता प्रशासन, administration became alert in barmer
बाड़मेर में चेता प्रशासन

By

Published : Apr 10, 2020, 2:50 PM IST

बाड़मेर. जिले में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पद पर नियुक्त एक जयपुर निवासी की लापरवाही के कारण कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. लॉकडाउन के दौरान प्रिंसिपल ने अपना सरकारी आई कार्ड दिखाते हुए, जयपुर से जिले में प्रवेश किया. जिसके साथ ही कोरोना ने भी दस्तक दे दी है.

पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने बाद प्रशासन चेता है. अब गुजरात और अन्य जिलों से सटी बाड़मेर जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. अधिकृत प्राधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति को बाड़मेर जिले में प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं. अन्य प्रदेशों और जिलों के आए व्यक्तियों को आगामी 14 दिन तक अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं.

पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद चेता प्रशासन

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि गुजरात और प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है. आमजन और निगरानी समितियों के सहयोग से अब तक आ चुके लोगों को चिन्हित करने का कार्य प्राथमिकता से करवाया जा रहा है. उनके मुताबिक ऐसे लोगों को होम आइसोलेशन में रखने के साथ उनकी मॉनेटरिंग की जा रही है.

कलेक्टर विश्राम मीणा ने आमजन से लॉकडाउन की पूर्ण पालना के साथ सामाजिक दूरी और स्वच्छता के साथ रहने की अपील करते हुए बताया कि कोरोना की रोकथाम के संबंध में गठित सभी प्रकोष्ठ के प्रभारियों और संबंधित कार्मिकों को विशेष निगरानी रखते हुए, गंभीरता से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:कोरोना से जंग में डटा कांस्टेबल मिला Corona Positive, प्रदेश में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने का पहला मामला

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है. लेकिन किसी भी स्तर पर थोड़ी सी चूक और लापरवाही हुई तो उसका खामियाजा हर किसी को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना की रोकथाम संबंधित कार्यों में सहयोग करने का अनुरोध किया है. उन्होंने आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील करते हुए, कहा कि किसी बाहरी व्यक्ति के आने अथवा जाने की सूचना हो तो तत्काल निगरानी दल और नियंत्रण कक्ष 02982-222226, 230462पर सूचित करें.

विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

कलेक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण का पहला प्रकरण सामने आने के बाद वर्तमान हालातों के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने होम आइसोलेशन की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ क्वॉरेंटाइन के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखने के लिए कहा है.

होम क्वॉरंटाइन सुनिश्चित करें

राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार बाड़मेर जिले के समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अन्य देशों, राज्यों, जिलों से लॉकडाउन के बाद आए व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाना आवश्यक है. जिला कलेक्टर मीणा ने ऐसे व्यक्तियों का होम क्वॉरेंटाइन करवाकर ब्लॉक सीएमओ के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है.

पढ़ें:राजस्थान में Corona से 8वीं मौत, जयपुर में महिला ने तोड़ा दम, नए 26 और केस, आंकड़ा पहुंचा 489

अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले

कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आमजन घर में रहकर एडवाइजरी की पालना करें. लोग अपनी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री को डायरी में इन्द्राज करें. उनके मुताबिक लोग घबराएं नहीं, किसी तरह का भ्रम नहीं रखें. जागरूकता रखते हुए सरकारी निर्देशों और प्रोटोकॉल की पालना करते हुए, लॉकडाउन में अपने घरों पर ही रहे. अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें. लोगों में जागरूकता रहे और जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, वे अपने परिवार और सबकी भलाई के लिए क्वॉरेंटाइन पीरियड की प्रोटोकाल के साथ पालना करें. उन्होंने बताया कि जिले में खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति रहे, इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details