बाड़मेर.राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार नार्सरी वार्षिक निरीक्षण को लेकर अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं. उन्होंने दौरे के दूसरे दिन बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पहले उन्हें पुलिस के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
दरअसल, राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार नार्जरी वार्षिक निरीक्षण को लेकर अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं, जहां उन्होंने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को बाड़मेर पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पूर्व बाड़मेर में एडीजी संजीव कुमार को पुलिस के जवानों की ओर से पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. एडीजी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भी बारीकी से निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए.