राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ADG नार्सरी ने किया बाड़मेर का वार्षिक निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश - राजस्थान समाचार

राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार नार्जरी वार्षिक निरीक्षण को लेकर अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं, जहां उन्होंने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को बाड़मेर पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पूर्व बाड़मेर में एडीजी संजीव कुमार को पुलिस के जवानों की ओर से पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. एडीजी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भी बारीकी से निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए.

Barmer annual inspection, अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार नार्जरी
ADG नार्सरी ने किया बाड़मेर का वार्षिक निरीक्षण

By

Published : Feb 6, 2021, 12:52 PM IST

बाड़मेर.राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार नार्सरी वार्षिक निरीक्षण को लेकर अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं. उन्होंने दौरे के दूसरे दिन बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पहले उन्हें पुलिस के जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

ADG नार्सरी ने किया बाड़मेर का वार्षिक निरीक्षण

दरअसल, राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक संजीव कुमार नार्जरी वार्षिक निरीक्षण को लेकर अपने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे पर हैं, जहां उन्होंने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को बाड़मेर पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पूर्व बाड़मेर में एडीजी संजीव कुमार को पुलिस के जवानों की ओर से पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. एडीजी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का भी बारीकी से निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंःअसम विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने किया 'महागठबंधन' का आह्वान

एडीजी संजीव कुमार ने निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड और जवानों के मेस, यातायात शाखा, इसके अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का बारीकी से वार्षिक निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए एडीजी संजीव कुमार नार्सरी ने बताया कि बाड़मेर पुलिस के वार्षिक निरीक्षण को लेकर वे बाड़मेर पहुंचे हैं और उन्होंने पुलिस लाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर यहां की अब तक देखी गई व्यवस्थाएं बेहतर हैं. निरीक्षण के बाद जिले की क्राइम बैठक भी ली जाएगी. बता दें कि एडीजी संजीव कुमार के बाड़मेर दौरे पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने उनकी अगवानी की और इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भी साथ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details