सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र के वलियाना गांव में पिपलिया मठ की सरहद में हो रहे अवैध रूप पहाड़ी क्षेत्र पर खनन कार्य पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने अवैध खनन की सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए एक हिताची व डंपर को जब्त किया है.
प्रशासनिक कार्रवाई की बाद अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. सिवाना एसडीएम कुसुमलता चौहान ने बताया कि सिवाना क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर वालियाना गांव के हल्का पटवारी सोनम पूनिया व आरआई मकाराम द्वारा खनन स्थल का मौका मुआयना किया गया, उस दौरान एक हितैची मशीन व एक डंपर को जब्त किया.