बाड़मेर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर में पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है. पुलिस ने बीते 24 घंटों में कई ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को अंजाम दिया है. इस दौरान जिले में अवैध शराब, एमडी, धारदार हथियार, विस्फोटक पदार्थ, अवैध नकदी आदि जब्त की गई है. साथ ही चेकिंग के दौरान बिना दस्तावेज वाले 40 वाहनों को भी सीज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है. पुलिस ने जिले में पिछले 24 घंटों में 169 लीटर अवैध शराब, 3 ग्राम एमडी, 3 धारदार हथियार व 2 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त करने में सफलता हासिल की है. साथ ही जिले में अलग-अलग कार्रवाई में कुल 36 लाख 44 हजार 850 रुपए की नकदी भी जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने 2349 वाहनों की जांच की, जिसमें दस्तावेजों के अभाव में 40 वाहन सीज किए हैं. साथ ही 72 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निरंतर वाहन चेकिंग की कार्यवाही जारी रहेगी.