गुड़ामालानी (बाड़मेर).जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरी की घटनाओं के बाद चोरी की वारदातों का खुलासा करने को लेकर पुलिस ने कई टीमों का गठन कर अरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. बुधवार को गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी थाने में दर्ज एक प्रकरण में पुलिस ने 15 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चुराने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
एसपी आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरजीटी के थानाधिकारी महेंद्र सिरवी पुलिस टीम की तरफ से घर में घुसकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सोने के करीब 19 तोला गहने और चांदी के करीब 265 तौला गहने चोरी करने वाले मुख्य आरोपी दमाराम जाट को गिरफ्तार किया.
आरोपी के कब्जे से करीब 16 तौला सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक बांकि के और आभूषणों के लिए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चांदी के जेवरात होडू गांव में नरपत कुमार को बेच दिया है. पुलिस ने नरपत को भी दस्तयाब कर चुकी है और पूछताछ में उसने गहने खरीदने की बात कबूल कर ली है.