राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: 12 साल की मासूम की हत्या के आरोपी 25 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर

बाड़मेर के गुडामालानी के रागेश्वरी थाना अंतर्गत 25 दिन पहले एक 12 साल की नीतू पुरी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है, इसके चलते गोस्वामी समाज के लोगों ने जिला परिषद कार्यालय के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में संत महात्माओं सहित भगवाधारी और सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे.

barmer news, बाड़मेर की खबर
मासूम के हत्या के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

By

Published : Feb 10, 2020, 10:49 PM IST

बाड़मेर.जिले के गुडामालानी के रागेश्वरी थाना अंतर्गत रावल नाड़ी क्षेत्र में गोस्वामी समाज के एक 12 साल के मासूम की गत 15 जनवरी को हुए हत्याकांड को 25 दिन बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसके चलते आक्रोशित गोस्वामी समाज में सर्व समाज के साथ बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में संत महात्मा सहित भगवाधारी और सर्व समाज के लोग शामिल हुए.

मासूम के हत्या के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

धरना स्थल पर आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए तारातरा महंत स्वामी प्रतापपुरी शास्त्री ने जिला और पुलिस प्रशासन से पीड़ित पक्ष को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की. वहीं, रतनपुरा महंत सुंदर गिरी महाराज ने भगवाधारी समाज को कमजोर नहीं आंकने की चेतावनी दी.

पढ़ें- टिड्डी हमले से फसलों को जो भी नुकसान हुआ, उसकी जिम्मेदार गहलोत सरकार - सतीश पूनिया

इसी तरह गंगागिरी मठ के महंत कुशाल गिरी महाराज, हमीरपुरा महंत नारायण पुरी महाराज, भियाड़ मंहत मगनपुरी महाराज ने संगठित होकर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाने में साथ रहने का आह्वान किया, जिसके बाद महंत प्रतापपुरी की अगुवाई में जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की गई. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रतिनिधिमंडल को जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया.

रतनपुरा महंत सुंदर गिरी महाराज और नूतन पुरी गोस्वामी ने बताया कि गत 15 जनवरी को गोस्वामी समाज के 12 साल की नीतू पुरी की जघन्य हत्या हो गई थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार की ओर से 16 जनवरी को रागेश्वरी थाने में मामला दर्ज करवाया गया लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक सिर्फ एक की गिरफ्तारी की है और उसे भी नाबालिग बताया है, जबकि वो बालिक है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही है, उनका कहना है कि ऐसा नहीं हुआ तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details