बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर स्पा पर कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को कोतवाली लेकर पहुंची. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंःधौलपुरः कोर्ट में सजा सुनने के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार
उपअधीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लगातार पुलिस को सूचनाएं मिल रही थी कि स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले स्पा पर डमी कस्टमर भेजकर सूचना को तस्दीक करवाया. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए पांच युवतियों को गिरफ्तार किया है जो कि दिल्ली, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी. इनके साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जो कि जालोर और पीपाड़ (जोधपुर) के निवासी बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
पढ़ेंःराजधानी में न बच्चियां सुरक्षित न महिलाएं, कहीं पार्क में खेल रही किशोरी से गैंगरेप तो कहीं अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म
गौरतलब है कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पिछले 1 साल 1 दर्जन से ज्यादा स्पा चौहटन रोड से लेकर उत्तरलाई रोड पर खुल गए हैं. जिसके बाद लगातार इस तरीके की जानकारी मिल रही थी कि स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके बाद अब जाकर पुलिस की नींद खुली है और पुलिस ने कार्रवाई की है