बाड़मेर. बाड़मेर पुलिस द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस स्मैक की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, शहर के रामनगर इलाके से पकड़ा गया आरोपी युवक अलग-अलग जगहों पर युवाओं को स्मैक बेचता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
50 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार यह भी पढ़ें:जयपुर: शराब पीने से मना किया तो पति ने पत्नी को मारा चाकू, महिला घायल
आरोपी की उम्र 20 साल...
सदर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर जाकिर खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना के बाद 20 वर्षीय देवाराम निवासी रतासर को गिरफ्तार किया गया है. युवक के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव के नतीजे पर रहेगी पार्टियों की निगाहें, जीतने वाले पार्षदों की हो सकती है बाड़ेबंदी
पुलिस कर रही पूछताछ...
पुलिस ने बताया कि आरोपी से सख्ताई से पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके जरिए और भी तस्करों के बारे में पता लगाया जा सके. गौरतलब है कि बाड़मेर की शांत आबोहवा में अब धीरे-धीरे नशे का कारोबार भी फैलता जा रहा है. ऐसे में बाड़मेर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.