बालोतरा (बाड़मेर).प्रदेश की ऑयल रिफायनरी को लेकर पचपदरा और उसके आसपास क्षेत्रों में 50 से 60 फिट तक खुदाई की जा रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन का आरोप लगाया जा रहा है. एक ग्रामीण महिला का आरोप है कि उसके निजी भूमि की भी खुदाई कर दी गई है. वहीं इस आरोप को लेकर क्षेत्र के एसडीएम का कहना है, कि मामले की जांच की जाएगी.
रिफाइनरी क्षेत्र में निजी जमीन पर अवैध खुदाई का आरोप रिफायनरी में जमीन के समतलीकरण करण के साथ ही अन्य कार्यो में मिट्टी और रेत की खुदाई की जा रही है. इसको लेकर साजियाली ग्राम में एक जमीन की मालिकाना हक रखने वाली विधवा महिला ने उसकी जमीन में खुदाई करने का आरोप लगाया है.
ये पढ़ेंः स्पेशलः खतरे में नौनिहाल, जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केंद्र
महिला ने बताया कि वो दिन में जमीन की रखवाली करती है. लेकिन रात में मेरी जमीन में अवैध खुदाई कर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करावाया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर अवैध रूप से काम को अंजाम दिया जा रहा है.
वहीं मामले लेकर क्षेत्र के एसडीएम रोहित कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है. संबंधित मामले में जांच करवाई जाएगी. यहीं महिला का आरोप सही निकला तो कार्रवाई भी की जाएगी.