राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ABVP कार्यकर्ताओं ने कैलाश चौधरी को सौंपा ज्ञापन..ये है मांगे - राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की समस्या

बाड़मेर के बायतू राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मौजूद विभिन्न प्रकार की समस्या को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कैलाश चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने इन सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की बात कही.

ABVP कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, ABVP workers submitted memorandum
ABVP कार्यकर्ताओं ने कैलाश चौधरी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 10, 2021, 7:04 PM IST

बायतु (बाड़मेर). क्षेत्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मौजूद विभिन्न प्रकार की समस्या को लेकर रविवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने इन सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की बात कही.

ABVP कार्यकर्ताओं ने कैलाश चौधरी को सौंपा ज्ञापन

नगर मंत्री ओमप्रकाश मूढ़ ने बताया कि रविवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थे. प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्रवण सारण के नेतृत्व एबीवीपी छात्र मंडल ने बायतु कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.

नगर मंत्री ओमप्रकाश मूढ़ ने बताया कि कोरोना के चलते लंबे समय से महाविद्यालय में पढ़ाई बंद पड़ी है और अब हालात में सुधार देखते हुए महाविद्यालय 18 जनवरी को खोले जा रहे हैं, इसलिए विद्यार्थियों के सामने अनेकों प्रकार की समस्या आएगी. महाविद्यालय में NCC, कॉलेज स्टाफ के लिए स्टाफ क्वार्टर, विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी और पुस्तकें और महाविद्यालय में खेल मैदान, खेल की संपूर्ण सामग्री, पार्किंग और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर मंत्री जी को ज्ञापन दिया.

पढे़ं-सीएम गहलोत: खनन क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी सरकार, टास्क फोर्स गठित की

छात्र संघ महासचिव ओमप्रकाश सारण छात्रसंघ उपाध्यक्ष धर्माराम ने कहा कि महाविद्यालय में 600 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, उनके लिए महाविद्यालय में कोई सुविधा नहीं है. NCC नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय पर जाना पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं के लिए लाइब्रेरी, खेल मैदान, पार्किंग और छात्रावास की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री जी से चर्चा की. विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हर कदम छात्र-छात्राओं की आवाज उठाएगी.‌ कैलाश चौधरी ने छात्र प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हर समय प्रयासरत हूं, आपकी वाजिब मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details