राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में ABVP का प्रदर्शन, हिंदी और इतिहास विषय एक साथ दिए जाने की मांग - हिंदी और इतिहास विषय दिए जाने की मांग

बाड़मेर गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं को हिंदी और इतिहास विषय एक साथ दिए जाने की मांग को लेकर एबीवीपी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि समय रहते छात्राओं को इच्छुक विषय दिए जाएं, अन्यथा मजबूरन आंदोलन की ओर अग्रसर होना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की रहेगी.

एबीवीपी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ABVP submitted memorandum to collector
एबीवीपी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 24, 2020, 8:34 PM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय स्थित एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को मनपसंद विषय नहीं मिल पर रहे हैं. छात्राओं को कॉलेज में कला संकाय में इतिहास और हिंदी में से किसी एक विषय का ही चयन करना पड़ रहा है और अपनी रूचि का विषय नहीं मिलने के कारण छात्राएं या तो पढ़ाई छोड़ देती है या फिर प्राइवेट का सहारा लेने को मजबूर हो रही है.

इसे देखते हुए शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा के नेतृत्व में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि कॉलेज में हिंदी और इतिहास विषय दोनों एक साथ दिए जाएं. जिससे छात्राएं अपने मनपसंद विषय का अध्ययन कर सक.

एबीवीपी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ेंःक्या राष्ट्रपति शासन की ओर बढ़ रहा राजस्थान, कांग्रेस और समर्थक विधायकों ने राजभवन में दिया धरना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा ने बताया कि जिले की एकमात्र सरकारी एमबीसी गर्ल्स कॉलेज जिसमें हिंदी और इतिहास विषय दोनों में से एक का चयन करना पड़ता है. जिस वजह से अपनी रुचि का विषय नहीं मिलने के कारण छात्राएं पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देती है.

उन्होंने कहा कि कई छात्राएं पसंदीदा विषय नहीं मिलने के कारण नियमित पढ़ाई छोड़ कर प्राइवेट का सहारा लेना पड़ता है. इस समस्या को देखते हुए शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कॉलेज छात्राओं को हिंदी और इतिहास विषय दोनों एक साथ दिए जाएं. जिससे अपने मनपसंद विषय का अध्ययन कर सके.

पढ़ेंःकोटा में भी प्लाज्मा थेरेपी से होगा कोरोना का इलाज, 4 लोगों ने डोनेट किया प्लाज्मा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य भारती महेश्वरी ने बताया कि छात्राओं को रुचि से विषय नहीं मिलने के कारण उन्हें मजबूरन पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है, वह नियमित प्रवेश नहीं ले पा रही है. जिस प्रकार 12वीं में विषय दिए जाते थे, उसी प्रकार कॉलेज में भी विषय दिए जाएं. विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि समय रहते इच्छुक विषय दिए जाएं, अन्यथा हमें मजबूरन आंदोलन की ओर अग्रसर होना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details