बाड़मेर. शहर में 27 दिसंबर से एबीवीपी का प्रांत अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है. शहर आए जोधपुर प्रांत के संगठन महामंत्री ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55वां प्रांत अधिवेशन 27 से 29 दिसंबर को बाड़मेर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित होगा. इस अधिवेशन में जोधपुर प्रांत के 20 जिलों के 800 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे साथ ही अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री और विविध साथ ही सामाजिक क्षेत्रों के प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन के प्रथम दिन 27 दिसंबर को प्रदर्शनी उद्घाटन ध्वजारोहण और अधिवेशन का उद्घाटन होगा.