राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में ABVP ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

बाड़मेर में शनिवार को ABVP के कार्यकर्ताओं ने चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. साथ ही शहीद हुए भारतीय सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा ने कहा कि 21वीं सदी का भारत चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने में सक्षम है.

ABVP in Barmer, बाड़मेर में विरोध प्रदर्शन, बाड़मेर न्यूज़
बाड़मेर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने चीन खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 21, 2020, 4:04 AM IST

बाड़मेर.जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान चीन और उसके राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही चीन का पुतला भी फूंका गया. वहीं, स्थानीय शहीद स्मारक पर मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा ने कहा कि 21वीं सदी का भारत चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने में सक्षम है. हमारी मातृभूमि पर चीन की किसी भी कायरना हरकत का कड़ा जवाब मिलेगा. चीन के विस्तारवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में प्रत्येक भारतीय नागरिक भारत सरकार और भारतीय सेना की पीछे मजबूती से खड़ा है. साथ ही कहा कि विश्व को चीन में उत्पन्न हुए कोविड-19 के कारण अभूतपूर्व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वैश्विक महामारी की इन परिस्थितियों में भी चीन अपने अनैतिक स्वभाव का प्रदर्शन करने में नहीं चूक रहा है, ये चीन के वास्तविक घृणास्पद चेहरे को उजागर करता है.

पढ़ें:जयपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका शी जिनपिंग का पुतला

वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री कल्याण सिंह ने भी घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि युवाओं की जरूरत पड़ी है तो हम भी बॉर्डर पर अपना बलिदान देने के लिए सदैव तत्पर हैं. इस दौरान ईश्वर राजपुरोहित, कुंदन सिंह राजपुरोहित, मनोहर चारण राजू चावला, दीपक, निंबाराम प्रजापत, कमल तंवर, मनोज चधरी, विजय शर्मा, पुनीत शारदा, प्रशांत खींची, जगदीश बाना, अखिलेश शर्मा, महेंद्र सिंह, विशन सिंह और शिवकर सारण सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details