राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ABVP ने विवेकानंद जयंती पर निकाली बाइक रैली...युवा बोले, 'देश को राष्ट्र गुरु बनाने में निभाएंगे अहम भूमिका' - Bike rally organized in Barmer

बाड़मेर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने शहर में स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया.

बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें, Bike rally organized in Barmer
एबीवीपी ने विवेकानंद जयंती पर निकाली बाइक रैली

By

Published : Jan 12, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 10:50 PM IST

बाड़मेर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के कार्यकर्ताओं की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में बाइक रैली निकाली गई. ये बाइक रैली शहर के गांधी चौक से रवाना हुई जो मुख्य बाजार होते हुए विवेकानंद सर्किल पर संपन्न हुई.

नगर महामंत्री खिलेश शर्मा ने बताया कि जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा की अध्यक्षता में भारत माता की जय और वंदे मातरम युवाओं की ओर से जोश के साथ उद्घोषण के साथ रैली प्रारंभ हुई. परिषद के ज्ञान शील एकता का परिचय देते हुए विद्यार्थियों ने शहर में स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्ग पर चलने का संदेश दिया.

एबीवीपी ने विवेकानंद जयंती पर निकाली बाइक रैली

जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारत को सनातन संस्कृति से परिचित करवाया है. उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादाई है. भारत को पुनः राष्ट्रीय ग्रुप बनाने की में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्य करने का संकल्प ले रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के मार्गदर्शन पर चलकर देशहित के कार्यों में अग्रणी रहना है और मानव जीवन में हर समाज के कार्य में समर्पित करना है.

प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य भारती महेश्वरी ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक पखवाड़े के रूप में मना रहा है, जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को बाड़मेर शहर में बाइक रैली निकाली गई. इस बाइक रैली में छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक इस रैली में भाग लिया.

पढ़ें-बाड़मेर : बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पर पहले भी लगे थे रिश्वतखोरी के आरोप...मगर नहीं हो पाया था ट्रैप

उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में एक जमाने में लड़कियों को घर से बाहर निकलने की आजादी नहीं थी, लेकिन मंगलवार को लड़की हर क्षेत्र में आगे आ रही है और कहना चाहूंगी कि स्वामी विवेकानंद जी के दिखाए गए जो मार्ग गए उन पर चलें. उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही संकल्प है कि अखंड भारत का निर्माण करना है और भारत को विश्व गुरु बनाना है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details