बाड़मेर.छात्रसंघ चुनाव की मतगणना बुधवार को होने के बाद जिले के एमबीसी गर्ल्स कॉलेज में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए. बता दें कि कॉलेज में एबीवीपी ने अपने पूरे पैनल के साथ जीत दर्ज करवाई जबकि यहां एनयूसीआई का पलड़ा भारी माना जा रहा था. वहीं जीत के बाद एबीवीपी के चारों प्रत्याशी एबीवीपी कार्यालय पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने जीत की खुशी मनाई.
बता दें कि इस दौरान मौसम ने भी अपनी करवट बदली और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश शुरू हुई. वहीं इस बारिश के बीच भी छात्राओं का जश्न कहीं कम होता नजर नहीं आया बल्कि बारिश में ढ़ोल नगाड़ों के साथ युवा नाचते नजर आए. गर्ल्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर स्वरूपी सुथार, उपाध्यक्ष पद पर जया शर्मा, महासचिव पद पर संतोष चौधरी और संयुक्त सचिव पद पर अमीषा भाटी ने जीत दर्ज की.