राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रावास के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला युवक का शव - boy Committed suicide in Samdari town of Barmer

समदड़ी कस्बे के विश्वकर्मा छात्रावास के एक कमरे में युवक का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला है. घटना की सूचना पर समदड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को घटना की (Boy Committed suicide in Barmer) सूचना दी.

Boy Committed suicide
छात्रावास के कमरे में फंदे से झूलता हुआ मिला युवक का शव

By

Published : Jun 10, 2022, 4:26 PM IST

समदड़ी(बाड़मेर).जिले के समदड़ी कस्बे के विश्वकर्मा छात्रावास के एक कमरे में शुक्रवार को युवक का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार युवक श्रवण (18) पुत्र डायाराम सुथार रामीनमूंगड़ा गांव का निवासी (Boy Committed suicide in Barmer) था. वह कस्बे के अजीत रोड पर एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता था. मृतक अन्य साथियों के साथ छात्रावास में एक कमरा लेकर रहता था. बताया जा रहा है कि, दो दिन पहले श्रवण का दूसरा साथी किसी काम से अपने गांव गया था. इस बीच शुक्रवार सुबह श्रवण का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. घटना के बाद छात्रावास में मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद समदड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचित (Boy Committed suicide ) किया.

पढ़ें. Dowry Death In Churu: शादी के 16 साल तक सहती रही हर जुल्म, आखिरकार टॉयलेट क्लीनर पी दी जान...सुसाइड नोट में लिखी पूरी दास्तां

हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. घटना को लेकर पुलिस ने बताया की परिजनों की रिपोर्ट पर ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details