बाड़मेर.अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को पूरे देश में सरकार से लेकर प्रशासन, एनजीओ सभी लोग बालिकाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही बालिकाओं को अपना अभिमान बता रहे हैं. वहीं, सबसे इस मौके पर सुखद खबर राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से आई है. जहां पर एक महिला ने 3 बच्चियों को जन्म दिया और परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. गौरतलब है कि ये वहीं इलाका है जहां पर किसी जमाने में बेटियां अभिशाप मानी जाती थीं. रविवार को जहां पूरा देश बालिका दिवस मना रहा था. वहीं, बाड़मेर जिले के निजी अस्पताल में सायरा देवी ने तीन बेटियों को जन्म दिया और उसके बाद परिवार में खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.
परिवार की ओर से दादी ने बताया कि इससे पहले एक लड़का और लड़की है और आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर तीन बेटियां हुई हैं. हमें इस बात की बेहद खुशी है. वहीं, बच्चियों के ताऊ ने बताया कि आज के समय में कोई भेदभाव नहीं होता. लड़कों से ज्यादा लड़कियां अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं. लिहाजा पहले किसी जमाने में यहां पर लड़के और लड़की में भेदभाव समझा जाता था.