धोरीमन्ना ( बाड़मेर ): गुरुवार को बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. इस दिल दहलाने वाली घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवा कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
बाड़मेर: दो मासूम बच्चों संग महिला ने कुएं में कूद दी जान, वजह की तलाश में जुटी पुलिस - कुएं में कूद कर महिला ने दी जान
बाड़मेर के धोरीमन्ना में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी. खुदकुशी उसने क्यों की, फिलहाल इसको लेकर वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके के विष्णु नगर कोलियान गांव में 30 साल की मोहिनी ने अपनी 4 साल की बेटी और 3 माह के बेटे के साथ कृषि कुएं में कूदकर जान दे दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश की पत्नी मोहिनी अपनी बेटी मेनका और बेटे अमन को साथ लेकर घर से निकली थी. बाद में उसका और उसके बच्चों का शव पास के ही कृषि कुएं में तैरता दिखा.पुलिस इसे आत्महत्या मान कर चल रही है. हालांकि, किस वजह से मोहिनी ने इतना खौफनाक कदम उठाया? आखिर किन परिस्थितियों के कारण उसने अपने बच्चों के साथ मरना तय किया. इसको लेकर कुछ खास नहीं कह रही है.