बाड़मेर. जिले में महिला ने अलग अलग समय में एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित 3 बच्चों को जन्म दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश जन्म के कुछ ही दिनों में बच्चों की मौत हो जाती थी. इस बार एक निजी अस्पताल के चिकित्सक की देखरेख में इस बार महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
जिले के सरूपे का तला निवासी हनीफा पत्नी सनम खान को लगातार अलग-अलग समय में तीन कोलोडियन बेबी हुए. ये एक जेनेटिक डिसऑर्डर है. मां-बाप के गुणसूत्रों के संक्रमण से ऐसे बच्चे जन्मते हैं. इनकी स्किन रबड़ की तरह होती है. दुनिया में करीब 6 लाख बच्चों में से कोई एक इस तरह का बच्चा जन्मता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बाड़मेर के सरूपे का तला निवासी हनीफा ने पिछले 4 सालों में ऐसे 3 बच्चों को जन्म दिया. तीनों ही बच्चों की कुछ ही दिनों के बाद मौत हो गई.
चिकित्सकीय भाषा में इस दुर्लभ बीमारी को कोलोडियन बेबी कहते हैं. जब यह बच्चा रोता है तो उसकी चमड़ी फटने लगती है. ऐसे में धीरे-धीरे बच्चे की मौत हो जाती है, लेकिन बाड़मेर में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर राहुल बामणिया ने एक साल की मेहनत से इस बीमारी से इस परिवार को मुक्ति दिला दी है, जो कि बेहद बड़ी सफलता है.