बाड़मेर.कोविड-19 के संकट काल में गहलोत सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी किया था कि 37 कैटेगरी के लोगों को खाद्य सामग्री के लिए उनके नामों को जोड़ा जाएगा और इसी बात को लेकर बाड़मेर के नगर परिषद में जबरदस्त तरीके से बवाल मच गया है. कांग्रेस के पार्षद ठाकराराम माली और नगर परिषद में लगे कर्मचारी राजेश के बीच जबरदस्त तरीके से तू-तू मैं-मैं हो गई. जिसके बाद उनका वीडियो जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
तू-तू-मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल इस वायरल वीडियो में कांग्रेस पार्षद ठाकराराम माली नगर परिषद के कर्मचारी राजेश को कह रहे हैं कि, पिछले 4 दिनों से इन गरीबों का नाम आप आखिर क्यों नहीं जोड़ रहे हैं. तो कर्मचारी यह सफाई दे रहा है कि सर्वर नहीं चल रहा है. आखिर में पार्षद साहब धमकी के लिहाज में कर्मचारी को कह रहे हैं कि, इस कुर्सी पर बैठना है, तो काम करना ही पड़ेगा.
पढ़ेंःचीनी समान का बहिष्कार कर चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला, शहीद जवानों के सम्मान में लगाए
जिसके बाद यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के पार्षद ठाकरान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मैं नगर परिषद पहुंचा, तो मैंने देखा कि दर्जनों लोग लाइन में खड़े हैं.
मैंने पूछा आखिर आप लोग क्यों खड़े हो, तो उन्होंने कहा कि 4 दिनों से लगातार आ रहे हैं, लेकिन कर्मचारी हमारा नाम नहीं जोड़ रहा है. इस बात को लेकर मेरी बहस हो गई. मैंने गरीबों के लिए आवाज उठाई और अगर हमारी कांग्रेस के राज्य में कोई इस तरीके से गरीबों को परेशान करेगा, तो इसी तरीके से उसके साथ बर्ताव किया जाएगा.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब हमने नगर परिषद के उस कर्मचारी राजेश से बात की तो उनका कहना था कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहा हूं. रोज के 4-5 सौ नाम जोड़ रहा हूं. सर्वर सही नहीं था इसलिए कुछ नाम नहीं जुोड़ पाया और इसी बात को लेकर कांग्रेस पार्षद ठाकराराम भड़क गए और मुझे धमकी दे दी. साथ ही कहा कि मुझे पिछले 4 महीनों से मेरी तनख्वाह नहीं आई है, लेकिन फिर भी मैं काम कर रहा हूं. इस बात का किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में कोरोना के 158 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 14314
गौरतलब है कि, कांग्रेस पार्षद और नगर परिषद के कार्मिक के बीच बहस के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही लोग अपने-अपने तरीके से इसपर कमेंट कर रहे हैं. कोई लिख रहा है कि सरकारी ऑफिस में कर्मचारी जवाब नहीं दे रहा है, तो कोई लिख रहा है कि कांग्रेस पार्षद नगर परिषद में कर्मचारियों की खिंचाई की जा रही है.