बाड़मेर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के सरली मार्ग पर तेज रफ्तार निजी बस ने एक किशोर को टक्कर मार दी. हादसे में 17 वर्षीय किशोर कंवर पुरी पुत्र भेरपुरी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर सदर पुलिस थाना मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर बस को भी ज़ब्त कर लिया.
वहीं परिजनों को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया और फिर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस के अनुसार घटना के चश्मदीद मृतक के भाई जगदीश पुरी निवासी सरली ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने भाई कवर पूरी के साथ अपनी धनी जा रहा था इस दौरान तेज गति से आ रही बस ने मेरे भाई कवरपुरी पुत्र भेरपुरी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.