राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बॉर्डर पर PIA लिखा संदिग्ध गुब्बारा मिला, एजेंसियां जांच में जुटी - suspicious balloon was found in Chauhattan

बाड़मेर के चौहटन में एक संदिग्ध गुब्बारा मिला है. आशंका जताई जा रही है कि गुब्बारा पाकिस्तान से आया है. फिलहाल, एरोप्लेन के आकार के इस गुब्बारे को कब्जे में लेकर एजेंसियां जांच में जुट गई है.

suspicious balloon found, Barmer news
चौहट्टन में संदिग्ध गुब्बारा मिला

By

Published : Jun 5, 2021, 3:00 PM IST

बाड़मेर. चौहटन क्षेत्र के धनाऊ इलाके में खेत में संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. गुब्बारे पर उर्दू और अंग्रेजी में PIA लिखा मिला है. सूचना पर चौहटन पुलिस पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. वहीं जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है.

चौहट्टन में संदिग्ध गुब्बारा मिला

चौहटन क्षेत्र के धनाऊ इलाके में 11 बजे की खेत में गुब्बारा होने की सूचना मिली. जिसके बाद चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. ऐसा बताया जा रहा है कि गुब्बारा पाकिस्तान से आ सकता है क्योंकि इससे पहले भी कई बार बॉर्डर के इलाकों में पाकिस्तान से इस तरीके की गुब्बारे आए हैं. एरोप्लेन के आकार के इस गुब्बारे पर अंग्रेजी की भाषा में PIA और कुछ उर्दू में लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें.जयपुर ग्रेटर निगम में हुई हाथापाई मामले में UDH मंत्री ने दिए जांच के आदेश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि गुब्बारे पर कुछ चांद आकार का बना हुआ है. यह कहां से और कब आया, इसके बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं है. हमने इसकी जानकारी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को भी दी गई है, वह लगातार तफ्तीश कर रही है. रेगिस्तान के इलाके में मिले गुब्बारे की साइज करीब 2 गुना 4 फिट बताई जा रही है. कई साल पहले इस इलाके में लगातार सीमा पार से गुब्बारे इस तरीके आते रहे हैं.

पुलिस ने गुब्बारा कब्जे में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details