बाड़मेर. चौहटन क्षेत्र के धनाऊ इलाके में खेत में संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. गुब्बारे पर उर्दू और अंग्रेजी में PIA लिखा मिला है. सूचना पर चौहटन पुलिस पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. वहीं जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है.
चौहटन क्षेत्र के धनाऊ इलाके में 11 बजे की खेत में गुब्बारा होने की सूचना मिली. जिसके बाद चौहटन पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. ऐसा बताया जा रहा है कि गुब्बारा पाकिस्तान से आ सकता है क्योंकि इससे पहले भी कई बार बॉर्डर के इलाकों में पाकिस्तान से इस तरीके की गुब्बारे आए हैं. एरोप्लेन के आकार के इस गुब्बारे पर अंग्रेजी की भाषा में PIA और कुछ उर्दू में लिखा हुआ है.