राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: बढ़ रहे मदद के हाथ, बाड़मेर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ 75 लाख जमा - hindi news

कोरोना के पॉजिटिव केस देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके चलते लॉकडाउन लगाया गया है. जिससे गरीब और असहाय लोगों को खाने-पीने का सामान नहीं मिल रहा. इसी कड़ी में भामाशाहों और समाजसेवियों की ओर से लगातार सहयोग राशि जमा करवाई जा रही है.

barmer news, rajasthan news, corona virus, कोरोना वायरस
कोरोना से निपटने के लिए सहायता राशि का दौर जारी

By

Published : Apr 8, 2020, 11:48 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले में मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 के तहत अब तक 1 करोड़ 75 लाख 69 हजार 247 रूपए की सहयोग राशि प्राप्त हुई है. भामाषाहों एवं समाजसेवियों की ओर से लगातार सहयोग राशि जमा करवाई जा रही है.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बुधवार को मैसर्स सर्वेसर उद्योग बालोतरा की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में पांच लाख रूपए का चैक उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को सौंपा गया. इसी तरह इस सप्ताह में बालोतरा वाटर पोल्यूशन कंट्रोल एंड रिचर्स फाउंडेशन की ओर से 1 करोड़ रूपए, समस्त मुस्लिम समाज बालोतरा में 1 लाख 11 हजार, राणा भवानीसिंह गुड़ामालानी ने 5100, कांतिलाल सोनी गुड़ामालानी ने 21 हजार, एम यूसुफ इलेक्ट्रिकल छतरियां का मोर्चा बालोतरा की ओर से 51 हजार रूपए की सहयोग राशि दी गई.

पढ़ेंःभरतपुर SP हैदर अली जैदी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, लोगों से की घरों में रहने की अपील

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री केयर में महंत हीरानंन सरस्वती आश्रम नागेष्वर संस्थान बालोतरा की ओर से 5 लाख, जिला कलेक्टर कोष कोविड-19 में मांगीलाल जैन ने 10 हजार, रहीमखान छीपा निवासी इंदिरा नगर ने 5 हजार, बिहारीलाल कुमावत महिणारी ने 11 हजार रूपए की सहयोग राशि दी.

पढ़ें-पुलिस कर्मचारी ने ही प्रशासन से छिपाकर विदेशी युवती को दी पनाह

गौरतलब है कि राजस्थान में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़त ही जा रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन चिंता में है और लोगों से बार-बार अपील कर रहा है कि घर से बाहर ना निकले, घर पर ही रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details