बाड़मेर. जिले में राज्य की अस्पताल में बने सर्वधर्म प्रार्थना स्थल में नर्सिंग स्टूडेंट्स सुबह की प्रार्थना होती थी. इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन रोगियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी करते थे. जिसमें पिछले कुछ समय से जिम्मेदारों की अनदेखी के बदौलत यह सर्वधर्म प्रार्थना स्थल बदहाली का शिकार हो रहा है. इस सर्वधर्म प्रार्थना स्थल के परिसर में पूरी तरह से गंदगी का अपार ढेर लगा हुआ है. जिसके चारों तरफ पेड़-पौधे और झाड़ियों के साथ गंदगी के ढेर नजर आ रहे हैं. इस सर्वधर्म प्रार्थना स्थल को बनाने वाले भामाशाह परिवार के इंद्र प्रकाश पुरोहित ने बताया कि हमारे परिवार की ओर से वर्ष 2006 में राजकीय अस्पताल परिसर में तत्कालीन जिला कलेक्टर की प्रेरणा से बनाया गया था.
साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार की तरफ से इस सर्वधर्म प्रार्थना स्थल को बनाने की जिम्मेदारी ली गई थी और इसके रखरखाव के लिए 3 संस्थाओं ने जिम्मेदारी उठाई थी. उन्होंने कहा कि हमारी तो भावनाएं आहत हो रही है क्योंकि हमारी दादी के नाम से इस सर्वधर्म प्रार्थना स्थल को बनाया गया था. सभी धर्मों के देवी-देवताओं की तस्वीरों की यह दुर्दशा देखकर सभी की भावनाएं आहत हो रही हैं.