राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर SP ने पुलिस लाइन में शहीद स्मारक बनाने को लेकर की पहल, जल्द बनेगा स्थाई स्मारक - शहीद उगम सिंह सर्किल

बाड़मेर में पुलिस शहीद स्मारक नहीं होने के कारण एसपी शरद चौधरी ने पहल करते हुए पुलिस लाइन में स्थाई रूप से शहीद स्मारक के निर्माण करवाने की बात कही थी. वहीं, एसपी की इस सराहनीय पहल पर थार के वीर टीम ने एसपी कार्यालय पहुंचकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया.

barmer latest news , पुलिस शहीद दिवसbarmer latest news , पुलिस शहीद दिवस

By

Published : Oct 23, 2019, 10:41 PM IST

बाड़मेर.जिला पुलिस लाइन में शहीद स्मारक नहीं होने की वजह से हर साल 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस लाइन में अस्थाई रूप से शहीद स्मारक बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इसको लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पुलिस लाइन में स्थाई शहीद स्मारक का निर्माण शुरू करवाने की सराहनीय पहल शुरू की है.

पुलिस लाइन में बनेगा स्थाई शहीद स्मारक

बता दें कि थार के वीर टीम ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी शरद चौधरी की इस सराहनीय पहल और नवाचार पर उनका माला, साफा और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया. थार के वीर ग्रुप के सदस्यों ने पुलिस लाइन में शहीद स्मारक के निर्माण शुरू करवाने को लेकर उनका आभार जताया.

वहीं, साल 1971 के शहीदों की याद में प्रत्येक जगह विजय दिवस मनाने और शहीद उगम सिंह सर्किल के निर्माण को लेकर पुलिस अधीक्षक के लिए गए निर्णयों का थार के वीर टीम ने स्वागत किया. एसपी चौधरी ने उनके साथ आई एक मासूम बच्ची को अपनी कुर्सी पर बैठाकर टीम का हौसला बढ़ाया. थार के वीर टीम के अनुसार पुलिस लाइन में शहीद स्मारक के निर्माण साल 1971 के शहीदों की याद में प्रत्येक जगह विजय दिवस मनाने और शहीद उगम सिंह सर्किल के निर्माण से यहां शहीदों की शहादत का मान बढ़ाने के साथ आने वाली पीढ़ी को साल 1971 के युद्ध और शहीद हुए जवानों के बारे में जानने को मिलेगा.

पढ़ें-CM गहलोत ने किया उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत का दावा, कहा-अब लोकसभा जैसे भावात्मक मुद्दें नहीं रहे

इस दौरान थार के वीर टीम के रघुवीर सिंह तामलोर, पेमाराम भादू समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे. बता दें कि थार के वीर टीम में हर वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं. बाड़मेर पिछले कुछ सालों से लगातार देश की आन बान और शान के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों की शहादत का मान बढ़ाने और देश की जवानों का हौसला अफजाई का कार्य इस टीम के की ओर से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details