बाड़मेर. सदर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जाखड़ों की ढाणी के राजस्व गांव सारण का तला में शुक्रवार 15 वर्षीय एक नाबालिग अपने घर के पास बने टांके पर पशुओं को पानी पिला रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वो टांके में गिर गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे टांके से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लाए, लेकिन उपचार के दौरान नाबालिग ने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मृतक के भाई देवाराम ने बताया कि आज सुबह मेरा भाई घर के पास बने टांके पर पशुओं को पानी पिला रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिसके बाद हम लोग उसे जिला अस्पताल लाए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच अधिकारी हरिराम के अनुसार थाने में फोन के जरिए सूचना मिली, जिसके बाद जिला अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी जुटाई. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.