बाड़मेर.सड़क पर वाहनों के टकराने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी. लेकिन एक बाइक सवार के लिए घोड़ी ही सड़क पर मौत का कारण बन गई.
जानकारी के अनुसार बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र के मेली गांव में आसोतरा गांव के रहने वाले दो व्यक्ति बालोतरा की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. मेली गांव में सड़क पर चली आ रही घोड़ी ने अचानक बाइक सवार की ओर छलांग लगा दी, जिससे संतुलन बिगड़ने से बाइक सड़क पर गिर गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:बड़ा हादसा: नागौर में खड़े ट्रेलर में घुसी एंबुलेंस, 2 लोगों की मौत, एक घायल
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से घायलों को सिवाना अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्रागाराम पुत्र डूंगरराम चौधरी को मृत घोषित कर दिया। मांगाराम पुत्र जीवाराम निवासी आसोतरा की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर सिवाना पुलिस (Siwana Police) ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.हालांकि परिजनों की ओर से अभी तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.