बाड़मेर.आसाम के धुबरी जिले की रहने वाली समुदाय विशेष की नाबालिग लड़की की 2 साल पहले हिंदू रीति रिवाज से बाड़मेर जिले में शादी कर दी गई. इतना ही नहीं शादी के 2 साल बाद नाबालिग पीड़िता ने इस दौरान एक बच्चे को भी जन्म दिया. अब इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है. दरअसल नाबालिग लड़की को दिल्ली से बेचा गया था. अब सीडब्ल्यूसी की मदद से बाड़मेर पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर उसे उसके परिवार के पास भेज दिया.
वहीं दूसरी ओर जब इस बात का खुलासा हुआ की लड़की नाबालिग है और दूसरे समुदाय की है तो लड़के के घरवालों के भी होश उड़ गए. मामले में पुलिस ने लड़के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
आसाम की लड़की को बाड़मेर में बेचा पढ़ें:#JeeneDo: Blue City जोधपुर शर्मसार, रिपोर्ट हुए बलात्कार के चार नए मामले
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पुलिस को नेशनल चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट के अंतर्गत सूचना मिली कि आसाम की रहने वाली नाबालिग लड़की का अपहरण कर दिल्ली से उसे बेच दिया गया है. उसकी शादी बाड़मेर जिले के बायतु थाना इलाके के हुड्डो की ढाणी में कर दी गई है. इसके बाद बायतु थाना पुलिस के थाना अधिकारी ललित कुमार छानबीन करते हुए लड़के के गांव पहुंचे.
इसी दौरान लड़की ने पुलिस को देखकर अपनी आपबीती सुनाई. मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने लड़की के बयान सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया. बताया जा रहा है कि जनवरी 2020 में आसाम के धुबरे जिले की रहने वाली लड़की अपने घर से दोस्त के साथ किसी काम से निकली थी. इसी दौरान रास्ते में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दिल्ली लाया गया और बाड़मेर में बेच दिया गया. यहां उसकी शादी कर दी गई. लड़की लगातार अपने घर वालों से बात करने की कोशिश करती रही. घर वालों से भी बातचीत करने की कोशिश कर रही थी लेकिन लड़के के घरवाले उसपर कड़ा पहरा रखते थे जिस कारण वह संपर्क नहीं कर पा रही थी.