बाड़मेर: चौहटन के निकट मते का तला गांव की सरहद में शनिवार दोपहर एक तिपहिया टेम्पो (Auto Rickshaw) अनियंत्रित होकर पलट (Overturned) गया. सड़क पर अचानक टेम्पो पलटने से उसमें सवार करीब एक दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई.
घटना के तत्काल बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहनों से चौहटन अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार शुरू किया गया. चौहटन सीएचसी (CHC) में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बाड़मेर रेफर (Barmer) किया गया, जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.